Darbhanga News: जिलास्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अभिराज आया अव्वल

Darbhanga News:नशा मुक्ति दिवस को लेकर मंगलवार को जिला स्कूल में जिला स्तरीय निबंध-लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 25, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नशा मुक्ति दिवस को लेकर मंगलवार को जिला स्कूल में जिला स्तरीय निबंध-लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में मारवाड़ी उच्च विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र अभिराज ने प्रथम स्थान, उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमजीवर की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा संजू कुमारी द्वितीय स्थान एवं मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के नवमी कक्षा के छात्र प्रिंस राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमजीवर के दसवीं कक्षा का छात्र आदित्य राज ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनहान की दसवीं कक्षा की छात्रा बेबी कुमारी द्वितीय तथा मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के नवमी कक्षा के छात्र सूरज साह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध-लेखन प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमजीवर की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा प्रियांशु कुमारी ने प्रथम, राज उच्च विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र तेज नारायण कुमार ने द्वितीय एवं मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र पार्थ कुमार को तीसरा स्थान मिला. सहायक आयुक्त मद्य निषेध ने बताया कि तीनों विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को समाहरणालय में 26 नवंबर (नशा मुक्ति दिवस) को पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है