Darbhanga News: वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ इटवा शिवनगर का युवक गिरफ्तार

Darbhanga News:सोनकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की देर शाम एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया.

By PRABHAT KUMAR | June 29, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: सदर. सोनकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की देर शाम एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. युवक की पहचान बिरौल थाना के इटवा शिवनगर निवासी राम भगत के पुत्र शिव कुमार शर्मा के रूप में की गई. बताया जाता है कि सोनकी पुलिस थाना भवन के सामने बेरिकेडिंग कर वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान दरभंगा की ओर से एक काले रंग की बाइक पर सवार युवक सोनकी की ओर आता दिखा. पुलिस चेकिंग देख युवक ने अचानक अपनी बाइक घुमा ली और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की बाइक पर लगा नंबर प्लेट घिसा हुआ था. इससे संदेह और भी गहरा गया. जब पुलिस ने उससे बाइक के कागजात और अन्य जानकारी मांगी तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. पुलिस ने जब बाइक के दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि बाइक चोरी की है. सोनकी थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बाइक कहां से और कब चोरी हुई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत अब तक कई संदिग्ध वाहनों की जांच की गई है और आने वाले दिनों में यह अभियान और सख्ती से चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है