Darbhanga News: बेंगलुरू में राज मिस्त्री का काम कर रहे महिनाम के युवक की मौत
Darbhanga News:शनिवार काे उसका शव बैंगलुरू के त्रिपुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
By PRABHAT KUMAR |
January 10, 2026 10:05 PM
...
Darbhanga News: बेनीपुर. बेंगलुरू में राज मिस्त्री का काम कर रहे बहेड़ा थाना क्षेत्र के महिनाम सिंगराही मुसहरी निवासी जगदीश सदा के 35 वर्षीय पुत्र इंदल सदा की वहां संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. शनिवार काे उसका शव बैंगलुरू के त्रिपुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन दिलीप सदा ने बताया कि इंदल गत आठ माह से वहां राजमिस्त्री का काम करता था. परिजनों का आरोप है कि वहां सूरज नाम के व्यक्ति के यहां आठ माह से काम करता था, पर कभी उसे पूरी दिहाड़ी नहीं दी जाती थी. बीती रात उन्होंने परिजन को अपने मोबाइल से रोते हुए सूचना दी थी कि आज मुझे यह मार देगा. उसके बाद फोन से सम्पर्क नहीं हो सका. अहले सुबह उसीकी मोबाइल से त्रिपुर स्टेशन इरोड जीआरपी थाना से जानकारी दी गई कि इंदल सदा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. इसे आकर ले जाएं. परजनों का आरोप है कि जिसके यहां वह काम करता था वहीं उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. इस सूचना से गांव में कोहराम मचा हुआ है. इंदल की विधवा सुनीति देवी, एक बेटा, तीन बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. पत्नी सुनीता ने जिला प्रशासन एवं सरकार से इंदल के शव को उसके घर पहुंचाने तथा दोषी पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है