Darbhanga News: दिल्ली में ट्रेन से कटकर धमसाइन के युवक की मौत, मचा कोहराम

Darbhanga News:धमसाइन निवासी श्याम साह (40) की दिल्ली में गुमटी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत होने की खबर से परिजनों के साथ गांव में शोक पसर गया है.

By PRABHAT KUMAR | July 21, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: अलीनगर. थाना क्षेत्र के धमसाइन निवासी श्याम साह (40) की दिल्ली में गुमटी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत होने की खबर से परिजनों के साथ गांव में शोक पसर गया है. बताया जाता है कि वह दस वर्षों से दिल्ली के नरेला में रहता था. पिछले होली के बाद पुनः गया था. छठ पर्व में गांव आना था. वह एक फुटवियर कंपनी में काम करता था. सोमवार की सुबह कंपनी जाने के क्रम में गुमटी पार करते समय कटकर मौत हो गई. वह अपने चार भाइयों में मझला था. इसके भाई भुटाई साहु, विजय साहु व संतोष साहू हैं. दोपहर में पत्नी चंदा देवी को घटना के संबंध में कुछ ग्रामीण व भाई के द्वारा सूचना मिली. वह रो-रो कर निढाल हो गई. ढांढस बंधाने वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. उसके पीछे बड़ा पुत्र विकास कुमार (12) जबकि छोटा पुत्र विक्रम कुमार (4) के अलावा पुत्री पार्वती कुमारी (12) की है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुस्लिम आजाद जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे. ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है