Darbhanga News: झांसा देकर कागज का बंडल थमा महिला से 49 हजार की ठगी
Darbhanga News:पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकासी कर निकली महिला को बदमाश ने झांसा देकर कागज का बंडल थमा दिया और 49 हजार की ठगी कर ली.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. मनिकौली पंचायत स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकासी कर निकली महिला को बदमाश ने झांसा देकर कागज का बंडल थमा दिया और 49 हजार की ठगी कर ली. इसे लेकर पीड़ित महिला भवानीपुर पंचायत के मल्लिक टोल निवासी श्याम साह की पत्नी ललिता देवी ने सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि अपनी बेटी के बैंक खाता से रुपये की निकासी कर बैंक से बाहर निकली. वहां एक युवक खड़ा था. उससे कहा कि पॉलीथीन में दो लाख रुपए हैं. आप मेरे रुपए ले लीजिए और अपना दे दीजिए. लालच में आकर काली पॉलीथीन में लिपटे कागज के बंडल को रुपया समझकर ले लिया. इसी बीच झांसा देने वाला बदमाश टेंपो पर सवार होकर फरार हो गया. पॉलीथीन खोलने पर उसके अंदर से कागज का बंडल निकला. इस थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बैंक के सीसीटवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
