Darbhanga News: अस्थुआ में करेंट लगने से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

Darbhanga News:अस्थुआ के चौकीदार शंभु पासवान की पत्नी विमल देवी की मौत सोमवार को विद्युत स्पर्शघात से हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 28, 2025 6:35 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अस्थुआ के चौकीदार शंभु पासवान की पत्नी विमल देवी की मौत सोमवार को विद्युत स्पर्शघात से हो गयी. बताया जाता है कि सोमवारी को लेकर महिला घर की साफ-सफाई कर रही थी. इस क्रम में स्टैंड फैन को हटाया. उसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. इससे वह करेंट की चपेट में आकर बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे सिंहवाड़ा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुखिया धर्मेंद्र यादव व पूर्व पंसस रिपु ठाकुर ने बताया कि गोबर से घर-आंगन की लिपाई के दौरान महिला को करेंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. बेटा राकेश पासवान, मिट्ठू पासवान, बेटी शुभकला कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है