Darbhanga News: एसडीपीओ को दी जानकारी, वर्ना साइबर अपराधियों के हाथों लुट जाता चौकीदार

Darbhanga News:साइबर अपराधी नित्य नई चाल से भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | November 12, 2025 10:01 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. साइबर अपराधी नित्य नई चाल से भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. एसडीपीओ वासुकीनाथ झा ने इस तरह की घटना से लोगों को सचेत किया है. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया, फेसबुक के प्रचार से परहेज करने की अपील की है. बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के पैडी महाल के चौकीदार रवि पासवान के मोबाइल पर पांच रुपये का एक पुराने नोट भेजने पर पांच लाख का गिफ्ट देने का प्रलोभन दिया गया. उनके द्वारा पांच रुपये का नोट भेज दिया गया. इसके बाद अपराधी उन्हें अपने चक्कर में फंसाकर पहले 450 रुपये का रिचार्ज कराया. उसके बाद पांच लाख का गिफ्ट मिलने का प्रलोभन देते हुए पुन: तीन हजार गिफ्ट पार्सल चार्ज देने को कहा. नहीं देने पर एफआइआर दर्ज होने तक की धमकी दी. इसकी सूचना चौकीदार ने दी और वह ठगने से बच गये. एसडीपीओ ने लोगों को किसी फेसबुक व व्हाट्सऐप पर आने वाले लुभावने प्रचार में नहीं फंसने, संदेहास्पद कॉल आने पर पुलिस पदाधिकारी को सूचना देने की अपील की. थानाध्यक्षों को साइबर अपराध से सबंधित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने, पुलिस को आम पब्लिक से मित्रवत सबंध स्थापित करने तथा किसी प्रकार के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी नहीं करने का निर्देश दिया. कहा कि शत-प्रतिशत प्राथमिकी दर्ज करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है