Darbhanga News: कागज का बंडल थमा ठग ने उड़ा लिए महिला के 49 हजार

Darbhanga News:एक ठग गिरोह चौगामा निवासी पप्पू चौधरी की पत्नी रानी चौधरी को झांसा देकर 49 हजार रुपये लेकर फरार हो गया.

By PRABHAT KUMAR | June 24, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र में लूटपाट व ठगी के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. मंगलवार को भी एक ठग गिरोह ने चौगामा निवासी पप्पू चौधरी की पत्नी रानी चौधरी को झांसा देकर 49 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को आशापुर टावर चौक स्थित बैंक आफ इंडिया से 49 हजार रुपये निकाल अपने घर चौगामा के लिए टेम्पो पर सवार हुई. उसी टेम्पो में ठग गिरोह के तीन से चार सदस्य भी बैठ गये. धरौड़ा चौक से कुछ ही दूरी पर गिरोह ने बातचीत कर अपने जाल में फंसा लिया. एक ब्लू रंग के रुमाल में बंधे कागज के दो लाख रुपए का बंडल दिखाया. बंडल के उपर एक पांच सौ रुपए दिखाया. लोभ में फंसकर बंडल थाम 49 हजार उसे दे दिया, जो लेकर वे लोग फरार हो गये. उसके बाद बंडल को खोला तो उसमें कागज देख चिल्लाने लगी. इस पर लोगों को आपबीती सुनायी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर 112 पुलिस पहुंची. पूछताछ कर थाना में आवेदन देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है