Darbhanga News: पुनौराधाम में शीघ्र आरंभ होगा जानकी मंदिर का निर्माण : गोपालजी

Darbhanga News:सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जगत जननी जानकी की प्राकट्य स्थली पर जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य आरंभ होगा.

By PRABHAT KUMAR | June 22, 2025 10:04 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जगत जननी जानकी की प्राकट्य स्थली पर जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य आरंभ होगा. इसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं. यह जानकारी देते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि मंदिर का डिजाइन फाइनल हो गया है. भव्य रूप में मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि आदि काल से मिथिला के घर-घर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं भगवती सीता की चर्चा होती आ रही है. माता जानकी न केवल श्रद्धा और आस्था की प्रतीक हैं, बल्कि सनातन धर्माबलंबियों के लिए प्रेरणाश्रोत भी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा पुनौराधाम में माता जानकी के भव्य मंदिर बनाने के लिए तेज पहलकदमी बड़ी उपलब्धि है. यह मिथिलावासियों के लिए गर्व का विषय है. एनडीए सरकार सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए अयोध्या की तर्ज पर जानकी मंदिर का भी निर्माण के लिए मुखातिब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है