Darbhanga News: महारानी के चितास्थल पर कराया जायेगा मंदिर का निर्माण

Darbhanga News:दरभंगा राज के कुमार कपिलेश्वर सिंह मंगलवार को माध्वेश्वर परिसर स्थित महारानी के चिता स्थल पर पहुंचे. उन्होंने दादी काम सुंदरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

By PRABHAT KUMAR | January 13, 2026 10:24 PM

Darbhanga News: दरभंगा. महारानी अधिरानी कामसुंदरी देवी के चिता स्थल पर मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. दरभंगा राज के कुमार कपिलेश्वर सिंह मंगलवार को माध्वेश्वर परिसर स्थित महारानी के चिता स्थल पर पहुंचे. उन्होंने दादी काम सुंदरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की. महारानी को मुखाग्नि देने वाले कुमार रत्नेश्वर सिंह समेत अन्य परिजनों के साथ श्राद्ध कर्म को लेकर विमर्श किया. बता दें कि दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में देरी के कारण कुमार कपिलेश्वर सिंह कल महारानी के दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. कुमार ने बताया कि पूरे विधि-विधान के साथ श्राद्धकर्म किया जा रहा है. महारानी काम सुंदरी के चिता स्थल पर भव्य मंदिर बनाये जाने की बात कही. विभिन्न क्षेत्र के लोग कुमार से मंगलवार को दिनभर मिलते रहे. दादी की मौत से दुखी कुमार कपिलेश्वर सिंह को लोगों ने सांत्वना दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है