Darbhanga News: दुर्गा वाहिनी के सीता नवमी कार्यक्रम पर प्रवाहित हुई भक्ति की रसधार

Darbhanga News:भगवती सीता के प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By PRABHAT KUMAR | May 5, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भगवती सीता के प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वाहिनी की मातृशक्ति संयोजिका वीणा झा की अध्यक्षता में इस दिवस विशेष की अहमियत को साझा करते हुए वक्ताओं ने भगवती सीता के जीवन को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया. मौके पर भजनों व भाव नृत्य की प्रस्तुति से भक्ति की रसधार प्रवाहित हो चली. इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. मौके पर आशीष साह एवं अशोक नायक ने माता का भजन प्रस्तुत किया. शारदा ने भाव नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के बिहार-झारखंड क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल के साथ उत्तर बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष सह दुर्गा वाहिनी के पालक राजकिशोर सिंह, प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख अभिषेक रंजन, विभाग संयोजिका श्वेता मिश्र, बजरंग दल के विभाग संयोजक अविनाश सिंह प्रमुख थे. अलका कुमारी ने जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया. मौके पर परिषद के जिला मंत्री रिंकू झा, सहजिला मंत्री मुकेश दास, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, संपर्क प्रमुख जितेंद्र कुमार, गोरक्षा प्रमुख विजय सहनी, सोनू सेन, नगर संपर्क प्रमुख संजीव कुमार, शशि सिंह, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश, राकेश झा, मनोज झा, बबीता देवी, कंचन झा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. इस अवसर पर बजरंग दल के सह जिला संयोजक के दायित्व में राजा गुप्ता के नाम की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है