Darbhanga News: नीलाम पत्र के वारंटों के शीघ्र निष्पादन को लेकर लगाया जायेगा विशेष कैंप
Darbhanga News:बुधवार को आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई. इसमें दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. आयुक्त ने तीनों जिलों के नीलाम पत्र से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की. नीलाम पत्र पदाधिकारियों से निष्पादित मामलों को समयबद्ध तरीके से पोर्टल पर अपलोड करने, शेष लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने वारंटों से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को विशेष कैंप आयोजित करने को कहा.
राजस्व उगाही में तेजी लाने को लेकर परिवहन पदाधिकारियों को दिया निर्देश
तीनों जिले के परिवहन पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में और अधिक तेजी लाने के लिए कई निर्देश दिये. बढ़ती जाम की समस्या के समाधान के लिए निजी बस स्टैंड के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने को कहा. विभागीय नियमों की आवश्यक जानकारी एमवीआइ को समुचित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आरटीओ मनोज कुमार को प्रशिक्षण देने को कहा. उत्पाद संबंधी जब्त वाहनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, आरटीओ मनोज कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, मधुबनी व समस्तीपुर के अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
