Darbhanga : अंचल कार्यालय में खुले आसमान के नीचे बर्बाद हो रही नाव
भीषण जल संकट के बीच आगामी एक जुलाई को अंचल प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारी की बैठक करेगी.
बेनीपुर. भीषण जल संकट के बीच आगामी एक जुलाई को अंचल प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारी की बैठक करेगी. वहीं बाढ़ के दौरान बचाव के लिए बनाये गये नाव रख-रखाव के अभाव में अंचल परिसर में खुले आसमान के नीचे दरक रही हैं. विदित हो कि पूर्व विधायक सुनील चौधरी ने अपने कार्यकाल में बाढ़ आने पर क्षेत्र में लोगों के बीच नाव के लिए मची अफरा-तफरी को देखते हुए विधानसभा के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों को सौ नाव उपलब्ध करायी थी. इसमें बेनीपुर प्रखंड को सर्वाधिक नावें मिली थी. वहीं अंचल प्रशासन की उदासीनता के कारण दर्जन भर से अधिक नावों को पानी में रखने के बजाय अंचल परिसर में खुले आसमान के नीचे धूप में रखा गया है जिस कारण बर्बाद हो गयी हैं. इस पर लोगों का कहना है कि अब बाढ़ दस्तक देने लगेगी तो अंचल प्रशासन की भी नींद खुलेगी और नावों की मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इस संबंध में सीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि आधिकांश नाव क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. बचे हुए नावों की मरम्मति शीघ्र करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
