Darbhanga News: वाहन की ठोकर से जख्मी व्यक्ति ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Darbhanga News:लहेरियासराय थाना क्षेत्र के न्यू बलभद्रपुर निवासी अविनाश केडिया की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By PRABHAT KUMAR | November 12, 2025 9:37 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के न्यू बलभद्रपुर निवासी अविनाश केडिया की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि पांच नवंबर की देर शाम वह अपने मिर्जापुर स्थित दुकान से घर आ रहे थे. इस दौरान डॉ आरएन झा के घर के निकट एक वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां उनका ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन होने के कुछ दिन बाद सामान्य होने पर उन्होंने थाना में ओवदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि जिस वाहन से ठोकर लगा था, वह दरभंगा शहरी क्षेत्र की प्रत्याशी पुष्पम प्रिया चौधरी का प्रचार वाहन है. साथ ही उस वाहन का चालक नशे में था. इस वाहन में प्रत्याशी के प्रतिनिधि भी सवार थे. इस संबंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है