Darbhanga News: अमृतसर के लिए चलायी जायेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Darbhanga News:गर्मी की छुट्टी में लंबी दूरी की ट्रेनों में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

By PRABHAT KUMAR | May 5, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: दरभंगा. गरमी की छुट्टी में लंबी दूरी की ट्रेनों में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी दरभंगा से आगामी 11 मई से 13 जुलाई के बीच प्रत्येक रविवार को 04607 नंबर से चलेगी. वहीं 04608 नंबर से आगामी नौ मई से 11 जुलाई के बीच प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से दरभंगा के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी दरभंगा से भाया समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, यमुनानगर, जगाधरी के रास्ते आवागमन करेगी. दरभंगा से सुबह चार बजे खुलने वाली यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 10.30 बजे यात्रियों को अमृतसर पहुंचायेगी. वहीं अमृतसर से रात 08.10 बजे यह प्रस्थान करेगी तो शनिवार की आधी रात के बाद रविवार की तिथि में 2.30 बजे रात दरभंगा आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है