Darbhanga News: पुणे-दरभंगा रेल सेवा को दैनिक करने की मांग को लेकर मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

Darbhanga News:पुणे-दरभंगा रेल सेवा को दैनिक कराने की मांग को लेकर मिथिला समाज संस्था, पुणे का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा.

By PRABHAT KUMAR | August 21, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पुणे-दरभंगा रेल सेवा को दैनिक कराने की मांग को लेकर मिथिला समाज संस्था, पुणे का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा और केंद्र सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. प्रतिनिधिमंडल ने सांसद गोपाल जी ठाकुर से भेंट कर प्रवासी मिथिलावासियों की समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल को लेकर सांसद रेल राज्य मंत्री रवणीत सिंह तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार से मिलने गये. वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. बताया गया कि रेल राज्य मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में ऋषि झा, जटाशंकर चौधरी, पवन चौधरी, रामशरण मंडल, परेश ठाकुर, श्रवण चौधरी तथा अंशु पाठक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है