Darbhanga News: खिरोई नदी में छठ घाट पर डूबने से बच्चे की मौत

Darbhanga News: छठ घाट पर शोभन निवासी श्रवण कुमार साह के 11 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के गहरे पानी में चले जाने के कारण सोमवार की दोपहर लापता हो गया.

By PRABHAT KUMAR | October 28, 2025 10:14 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. मब्बी अधवारा समूह के खिरोई नदी छठ घाट पर शोभन निवासी श्रवण कुमार साह के 11 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के गहरे पानी में चले जाने के कारण सोमवार की दोपहर लापता हो गया. एसडीआरएफ की टीम गोताखोर के सहयोग से लगातार किशोर की तलाश में जुटी रही. मंगलवार की शाम उसका शव बरामद हुआ. बताया जाता है कि सूरज कुमार परिजन के साथ छठ घाट पर गया था, इसी दौरान फिसल जाने से वह गहरे पानी तेज धारा में बह गया. घटना पर एसडीआरएफ की टीम के विलंब से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शोभन बाइपास पथ को बांस-बल्ले से जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. छठ व्रती का कहना था कि प्रखंड प्रशासन ने गहराई पानी वाले स्थल को चिन्हित कर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की थी. इस कारण यह दुर्घटना हुई है. इससे पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है