Darbhanga News: सड़क किनारे पलटा मुर्गी दाना लदा मालवाहक, बिजली का खंबा व चापाकल क्षतिग्रस्त

Darbhanga News:मेघुटोल के समीप बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क में एक टाटा 407 माल वाहक गाड़ी पलट गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 10:14 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के ठाठोपुर पंचायत के मेघुटोल के समीप बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क में एक टाटा 407 माल वाहक गाड़ी पलट गयी. इससे बिजली का पोल, बगल का चापाकल, सोलर प्लेट सहित कई अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये. इस घटना में चालक को गंभीर चोट लगी. बता दें कि मालवाहक (बीआर 07 जिसी 4844) गाड़ी लहेरियासराय से बहेड़ी की ओर मुर्गी दाना लोड कर जा रही थी, इसी दौरान ओवरटेक करने के क्रम में सड़क किनारे पलट गई. स्थानीय लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला. चालक को गंभीर चोट लगी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.चालक के इलाज कराने की बात कही. वहीं बिजली विभाग का पोल क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर कर्मी ने एफआइआर दर्ज कराने की बात कही. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि चालक की पहचान ज्ञान स्थान गोढ़ियारी एकमीघाट दरभंगा के चैतू मंडल के पुत्र लालू मंडल के रूप में की गई है. चालक ने बताया कि मुर्गी दाना लेकर शंकर रोहार, सिंघिया व रोसरा पहुंचाने जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है