Darbhanga News: नशे के खिलाफ एकजुट होकर चलाना होगा जन जागरूकता अभियान: शिव कुमार
Darbhanga News:नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ गुरुवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: बिरौल. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ गुरुवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शिव कुमार ने न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायालय कर्मियों को नशीली दवाओं व मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने और इसकी अवैध तस्करी के विरुद्ध आवाज उठाने की शपथ दिलायी. कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है. इसके सेवन से स्वास्थ्य तो खराब होता ही है, परिवार, समाज और राष्ट्र पर भी नकारात्मक असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमें इस बुराई के खिलाफ एकजुट होकर जनजागरण अभियान चलाना होगा. मौके पर एसीजेएम नरेश महतो, एसडीजेएम प्रियांशु राज, सिविल जज राजू कुमार साह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पप्पू कुमार पंडित, राकेश कुमार दीपक, द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकिता सहित अधिवक्ता व न्यायालय कर्मचारी उपस्थित थे. दूसरी ओर इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ओंकार उच्च विद्यालय में विधिक साक्षरता क्लब के बच्चों के बीच नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पैनल अधिवक्ता नटवर कुमार मिश्र व पीएलवी सोनी कुमारी ने बच्चों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी. क्लब के प्रभारी शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
