Darbhanga News: अब तक किसानों से 927.771 मीट्रिक टन धान की खरीद
Darbhanga News:जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई.
By PRABHAT KUMAR |
November 22, 2025 10:08 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बताया गया कि जिले में कुल 330 पैक्स, व्यापार मंडलों में से 95 पैक्स- व्यापार मंडलों का चयन धान अधिप्राप्ति के लिये किया गया है. इसमें से 45 पैक्स- व्यापार मंडल वर्तमान में क्रियाशील है. अब तक किसानों से 927.771 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है. 58 किसानों को लगभग 11024250 रुपये का भुगतान हो चुका है. डीएम ने शेष किसानों का भुगतान 48 घंटे के भीतर हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा. धान अधिप्राप्ति अभियान तेज करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी समितियों की सक्रियता एवं क्रियाशीलता बढ़ाई जाए. डीसीओ ने कहा कि गत वर्ष की धान अधिप्राप्ति से संबंधित सीएमआर का भुगतान एसएफसी से लम्बित रहने के कारण कई पैक्स डिफॉल्टर की स्थिति में पहुंच गए हैं. डीएम ने एसएफसी के जिला प्रबंधक को सीएमआर से संबंधित बकाया भुगतान शीघ्र करने को कहा. बैठक में सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है