Darbhanga News: जिले में छात्रवृति से संबंधित 60967 आवेदन बीआरसी स्तर पर लंबित
Darbhanga News: करमगंज स्थित शिक्षा भवन में डीपीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में बीइओ एवं लेखापाल की बैठक हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. करमगंज स्थित शिक्षा भवन में डीपीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में बीइओ एवं लेखापाल की बैठक हुई. डीपीओ ने बताया के छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर संबंधित बीइओ द्वारा रुचि नहीं लिए जाने की वजह से कई छात्र-छात्राओं काे ससमय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री पिछड़ा- अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति जनजाति प्रवेशकोत्तर छात्रवृत्ति से संबंधित 60967 आवेदन बीआरसी स्तर पर लंबित है. 15 दिसंबर तक हर हाल में शत प्रतिशत आवेदन का निष्पादन करने को कहा गया है. बच्चे छात्रवृत्ति के लिए परेशान हैं. लंबित आवेदनों में 49642 पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं 11325 अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र एवं छात्राएं हैं. विभागीय आंकड़ा के अनुसार पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित 17396 आवेदन शिक्षण संस्थान स्तर से अनुशंसित है. अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से संबंधित 4944 आवेदन विद्यालय स्तर से अनुशंसित है. इन दोनों वर्ग के छात्र-छात्राओं से प्राप्त आवेदन पर किसी भी प्रखंड के बीइओ ने अनुशंसा नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
