Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान में बाथरूम में छिपाकर रखा गया 452 लीटर विदेशी शराब जब्त

Darbhanga News:सहायक आयुक्त ने बताया है कि विधानसभा चुनाव एवं पर्व- त्योहार को देखते हुए जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं सेवन की रोकथाम को लेकर लगातार छापामारी एवं वाहन जांच की जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | October 15, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि विधानसभा चुनाव एवं पर्व- त्योहार को देखते हुए जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं सेवन की रोकथाम को लेकर लगातार छापामारी एवं वाहन जांच की जा रही है. बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में कुशेश्वरस्थान थाना के बलहा गांव में छापामारी की गयी. इस क्रम में सुजीत कुमार सिंह के बाथरूम के अंदर से 452 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी. सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. कुल 65 जगहों पर छापामारी कर 10 अभियोग दर्ज किये गये. कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 07 लोगों को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 05 अभियुक्त को शराब के परिवहन एवं बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इनके पास से 532.380 लीटर विदेशी शराब, चार लीटर बीयर बरामद की गयी. ड्रोन के माध्यम से हुई छापामारी में 235 लीटर चुलाई शराब और 9445 किलोग्राम जावा महुआ (गुड़ का घोल) बरामद कर विनष्ट किया गया. गिरफ्तार लोगों में कविता देवी, कृष्ण कुमार महतो, मो. फैयाज अली, विनोद कुमार साह शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है