Darbhanga News: पटना से मिली सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, कंटेनर से 343 कार्टन शराब बरामद

Darbhanga News:पटना के गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम भालपट्टी पुलिस ने तारसराय बाजार सीमा गाछी क्षेत्र में शराब लदी एक कंटेनर को जब्त कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | August 21, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: सदर. मद्य निषेध इकाई पटना के गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम भालपट्टी पुलिस ने तारसराय बाजार सीमा गाछी क्षेत्र में शराब लदी एक कंटेनर को जब्त कर लिया. तलाशी के दौरान कंटेनर से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की विभिन्न पैकिंग में 343 कार्टन शराब बरामद हुई. इनमें 750 एमएल की सौ कार्टन, 375 एमएल की 127 कार्टन तथा 180 एमएल की 116 कार्टन शामिल है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. स्थानीय पुलिस व मद्य निषेध विभाग की टीम तस्करों की पहचान करने व उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं. मालूम हो कि यह इलाका दरभंगा व मधुबनी जिले की सीमा पर स्थित है. इसे तस्कर अक्सर सुरक्षित मार्ग के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इधर भालपट्टी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. उन्होंने आम नागरिकों से किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या मद्यनिषेध विभाग को देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है