Darbhanga News: सिपाही भर्ती परीक्षा से अनुपस्थित रहे 3140 परीक्षार्थी
Darbhanga News:नगर में 22 केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. नगर में 22 केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को हुई. एक पाली में आयोजित परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित थी. आवंटित 10465 के विरुद्ध 7325 उपस्थित एवं 3140 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि जीएस के प्रश्न मॉडरेट थे. मानसिक योग्यता व संख्यात्मक कुछ कठिन प्रश्न पूछे गए थे. हिंदी के प्रश्न आसान थे. मिल्लत कॉलेज से परीक्षा देकर निकले मोतिहारी के जितेंद्र ने बताया कि 02 घंटे में 100 प्रश्नों का उत्तर देना था. नेगेटिव मार्किंग नहीं होने से उन्होंने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए. परीक्षा स्वच्छ ,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है. केंद्र के भीतर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
