Darbhanga News: जिले में अबतक बनाया गया 30311 फार्मर आइडी
Darbhanga News: जिले में अबतक कुल 30311 किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा चुका है.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले में सभी पात्र किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ ससमय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मर आइडी निर्माण एवं ई-केवाइसी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जा रहा है. जिले में अबतक कुल 30311 किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा चुका है. डीएम कौशल कुमार ने राजस्व कर्मचारियों, किसान सलाहकारों, कृषि समन्वयकों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों – कर्मियों से कहा है कि कार्य में तेजी लाते हुए सभी सुपात्र किसानों का फार्मर आइडी बनावें एवं ई-केवाइसी अनिवार्य रूप से करें, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य सभी कृषि योजनाओं का लाभ उनको बिना विलंब मिल सके. डीएम ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य दो चरणों में किया जा रहा है. प्रथम चरण 09 जनवरी को संचालित होगा. जबकि द्वितीय चरण 18, 19, 20 एवं 21 जनवरी को संचालित होगा. किसानों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविरों में उपस्थित होकर फार्मर आइडी एवं ई-केवाइसी अवश्य पूर्ण कराएं. संबंधित पदाधिकारी को कहा है कि सभी राजस्व ग्रामों में किसानों का ई-केवाइसी करते हुए फार्मर आइडी निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करें. प्रखंड में 2622, सिंहवाड़ा में 2601, बिरौल में 2101, अलीनगर में 1426, बहादुरपुर में 1724, बहेड़ी में 2066, बेनीपुर में 1515, घनश्यामपुर में 1250, गौड़ाबौराम में 1324, हनुमाननगर में 1133, हायाघाट में 1839, जाले में 1583, केवटी में 1978, किरतपुर में 922, कुशेश्वरस्थान में 1560, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 1660, मनीगाछी में 1757 तथा तारडीह प्रखंड में 1250 किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
