पोलो मैदान में होगा बिहार जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2 को

दरभंगा. लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में दो फरवरी को बिहार जूनियर स्पोर्ट्स मीट सह तरंग प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 9 बजे डीइओ करेंगे. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा वर्ग 6 से 8 तक के प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. परियोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

दरभंगा. लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में दो फरवरी को बिहार जूनियर स्पोर्ट्स मीट सह तरंग प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 9 बजे डीइओ करेंगे. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा वर्ग 6 से 8 तक के प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है. उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बीआरसी सिंहवाड़ा में 4 से 7 फरवरी तक होगा. इसके बाद सभी प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट सह तरंग प्रतियोगिता में 9 से 13 फरवरी तक पटना में हिस्सा लेंगे.