Darbhanga News: पक्का मकान देने के लिए जिला में अब तक 3.02 लाख लाभुक चिह्नित
Darbhanga News:वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चल रहे सर्वेक्षण में अब तक जिला में तीन लाख दो हजार 933 आवासविहीन परिवार चिह्नित किए गए हैं.
Darbhanga News: राजकुमार रंजन, दरभंगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चल रहे सर्वेक्षण में अब तक जिला में तीन लाख दो हजार 933 आवासविहीन परिवार चिह्नित किए गए हैं. इनमें 58 हजार 857 परिवार ने सेल्फ सर्वे कर विभाग को पात्र होने से संबंधित दावा ऑनलाइन किया है, जबकि दो लाख 44 हजार 76 पात्र लाभुकों का सर्वे विभाग से अधिकृत कर्मियों द्वारा किया गया है. आवास योजना के लिए पात्र लाभुकों से संबंधित सर्वेक्षण का कार्य 30 अप्रैल तक संचालित रहेगा. फिलहाल सर्वेक्षण सूची जिला में तैयार की जा रही है. सर्वेक्षण तिथि समाप्ति के उपरांत इस सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा. ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद इसकी फाइनल सूची तैयार होगी. विभाग ने सर्वेक्षण टीम को निर्देशित किया है कि कोई भी पात्र परिवार का नाम नहीं छूटना चाहिए. विभागीय जानकारी के अनुसार ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद तैयार सूची के आधार पर ही चरणवार पक्का मकान बनाने के लिए पात्र लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जाएगी. ये सभी वैसे परिवार हैं जिनके पास पक्का मकान नहीं है. इनमें सबसे अधिक बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में 27 हजार 823 लाभुकों को चिह्नित किया गया है. वहीं सबसे कम किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में नौ हजार 176 लाभुक चिह्नित किए गए हैं.
प्रखंड चिह्नित परिवार
अलीनगर —— 12938बहादुरपुर —– 23813बहेड़ी —— 27823बेनीपुर —— 14354बिरौल —— 27644सदर —— 18511गौड़ाबौराम —— 16711घनश्यामपुर —— 13 123हनुमाननगर —– 12963हायाघाट ——- 10707जाले —— 20303केवटी —— 19559किरतपुर —— 9176कुशेश्वरस्थान —– 14507कुशेश्वरस्थान पूर्वी —- 12213मनीगाछी —- 20544सिंहवाड़ा — 18603तारडीह — 9441कोट:::::::::::::
आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल तक निर्धारित है. कोई पात्र लाभुक छूटे नहीं, इसका सर्वेक्षण कर्मियों को विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है.– भुवनेश मिश्र, निदेशक, डीआरडीए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
