दरभंगा में 28 करोड़ से बनेंगी 17 सड़कें, वाहनों की बढ़ेगी रफ्तार, लोगों को होगा बड़ा फायदा  

New Road in Bihar: दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार दोपहर बिहार के विकास की एक और कड़ी जुड़ी. इस दिन नगर विकास और आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने यहां ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं के तहत 28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 17 सड़कों का शिलान्यास किया.

By Rani Thakur | October 6, 2025 1:37 PM

New Road in Bihar: दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार दोपहर बिहार के विकास की एक और कड़ी जुड़ी. इस दिन नगर विकास और आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने यहां ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं के तहत 28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 17 सड़कों का शिलान्यास किया.

उच्च स्तरीय पुल निर्माण की शुरुआत

इस दिन मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत टी-02 से पैगम्बर पुर पथ पर एक उच्च स्तरीय पुल और एल-053 से कठहलिया पथ पर एक अन्य उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई. साथ ही 17 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया गया.

बिहार की सड़कों और गांवों का कायाकल्प

कार्यक्रम के दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय में 16 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से नया प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय भवन बनाए जाने की घोषणा की गई. साथ ही गौड़ीनाथ ब्रह्मपुरा में 100 बेड वाले छात्रावास निर्माण के योजना की जानकारी दी गई. मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में ही बिहार की सड़कों और गांवों का कायाकल्प संभव हुआ है. हमने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हर गली, हर गांव तक सड़क पहुंचाई है.

हाल में मिली थी 20 करोड़ की सौगात

उन्होंने कहा कि सिंहवाड़ा क्षेत्र में अब तक 425 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है. कुछ दिनों पहले ही सिंहवाड़ा नगर पंचायत को 20 करोड़ रुपए की सौगात दी गई थी और अब 28 करोड़ रुपए की नई योजनाएं इस क्षेत्र को मिली हैं.

सुगम होगी यातायात

इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. केंद्र और राज्य सरकार, विशेषकर एनडीए सरकार, ग्रामीण विकास की महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास तेज गति से हो रहा है. बिहार और देश दोनों में एनडीए सरकार ने चौमुखी विकास किया है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछ गया है और जर्जर सड़कों का रोडमैप बनाकर उनका निर्माण कराया जा रहा है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन संबंधी कठिनाइयां दूर होंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेंगे नौ रेफरल यूनिट, मरीजों की परेशानी होगी दूर