Darbhanga News: केवटी में 349 बूथों पर प्रतिनियुक्त किये गये 1396 मतदानकर्मी
Darbhanga News:विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Darbhanga News: केवटी. विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव गुरुवार को होगा. एआर सह बीडीओ चंद्र मोहन पासवान ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. 200 भवनों में 349 बूथ बनाये गये हैं. मुख्यालय के समीप राजकीय मध्य विद्यालय बालक केवटी परिसर में बूथ संख्या 244, 245, 246 व 247 को आदर्श मतदान केंद्र, पिंक मतदान केंद्र व दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है. सुरक्षा व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र में 35 सेक्टर, छह जोनल तथा दो सुपर जोनल पदाधिकारी बनाये गये हैं. प्रत्येक बूथ पर चार-चार मतदान कर्मियों को लगाया गया है. पर्दानशीं महिला की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मोबाइल संग्रह एवं हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था सभी बूथों पर है. 27 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. 140 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे गये हैं. 1396 मतदान कर्मियों को 349 बूथों पर तैनात किये गये हैं. हवाई अड्डा परिसर अवस्थित केन्द्रीय विद्यालय को डिपार्चर स्थल बनाया गया है. —
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
