दरभंगा : अंतरराष्ट्रीय मैराथन में बवाल, आयोजकों के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, हंगामा व आगजनी

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पहुंचे सैकड़ों प्रतिभागियों ने रविवार की अहले सुबह जमकर बवाल काटा. प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के आयोजकों पर टीशर्ट, जूस की व्यवस्था नहीं करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2019 1:17 PM

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पहुंचे सैकड़ों प्रतिभागियों ने रविवार की अहले सुबह जमकर बवाल काटा. प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के आयोजकों पर टीशर्ट, जूस की व्यवस्था नहीं करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए खेल मैदान में लगे शामियाना को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद प्रतिभागी बाघ घर मोड़ पहुंच गये. वहां सड़क जाम कर आगजनी करते हुए होर्डिंग, रिक्शा, ठेला व चाय आदि की दुकानों में तोड़फोड़ की.

इस दौरान कई वाहन में तोड़फोड़ के साथ चालकों से मारपीट की गयी. उपद्रव के दौरान पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देख रही थी. सिटी एसपी सहित वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया. प्रदेश के विभिन्न भागों से दौड़ में भाग लेने पहुंचे प्रतिभागी वापस लौट गये. मामले को लेकर प्रतिभागियों की ओर से विश्वविद्यालय थाना में आयोजनकर्ता रमनजी यादव सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायीगयी है. इसमें रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों रुपये वसूली कर ठगने का आरोप लगाया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है. आयोजकों की पहचान कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version