Darbhanga News: सड़क का अतिक्रमण कर बना ली घर के लिए सीढ़ी
Darbhanga News:बेंता अयाचीनगर से शाहगंज 22 नंबर रेलवे गुमटी जानेवाली सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है.
Darbhanga News: दरभंगा. बेंता अयाचीनगर से शाहगंज 22 नंबर रेलवे गुमटी जानेवाली सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अवैध कब्जाधारियों ने सड़क की चौड़ाई को आधी कर दी है. इस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से जुड़ने वाले 20 पंचायतों के लोगों को भी अतिक्रमण की वजह से आवागमन में समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि कई लोगों ने तो अपने घरों में आने-जाने के लिए सड़क पर ही सीढ़ी बना रखी है. वहीं सड़क पर दुकान लगाने, नाला अतिक्रमित कर व्यवसायियों ने जाम की समस्या उत्पन्न कर दी है. सबसे बडी बात यह है कि कुछ सरकारी भूखंड पर पक्के मकान व चाहरदीवारी तक निर्माण कर रखा है. स्थानीय लोगों की मानें तो पहले यह सड़क 20 फुट चौड़ी हुआ करती थी, लेकिन अतिक्रमण के कारण वर्तमान में सिकुड़कर 10 से 12 फीट रह गयी है. आपात स्थिति में रास्ता जाम होने पर मरीजों व उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ गया है. इधर, शहर के विभिन्न हिस्सों में अनवरत चल रहे अतिक्रमणमुक्ति अभियान से इस इलाके में भी अभियान चलाये जाने का लोगों काे इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
