Darbhanga News : विकाय योजनाओं के चयन की प्रक्रिया पर बिफरे मुखिया, जताया रोष
सूचना एवं प्रौद्योगिकी सभागार में गुरुवार को बीपीआरओ रुपेश कुमार की अध्यक्षता में मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों की बैठक हुई.
जाले. सूचना एवं प्रौद्योगिकी सभागार में गुरुवार को बीपीआरओ रुपेश कुमार की अध्यक्षता में मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों की बैठक हुई. इसमें 15वें वित्त वर्ष 2026-27 की योजनाओं के चयन पर चर्चा होनी था, परंंतु मुखियाें ने इसपर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अभीतक वर्ष 2025-26 का पैसा नहीं आया है, लेकिन वर्ष 2026-27 की योजनाओं के चयन का निर्देश आ गया है. रेवढ़ा के मुखिया शफीउल्लाह चमन ने बताया कि पंचायतों की विकास योजनाओं का चयन ग्रामसभा द्वारा होनी चाहिए न कि सरकारी स्तर पर तय की जानी चाहिए. सरकार द्वारा योजनाओं का चयन कर भेजने के कारण पंचायत का आवश्यक कार्य नहीं हो पाता है. सरकार को इसपर मंथन करना चाहिए. वहीं गररी, जोगियारा, देउरा-बंधौली, रेवढ़ा सहित अन्य मुखियाें ने पंचायत में बंद पड़े नल-जल को अविलम्ब चालू कराने की मांग की. कहा कि नल-जल योजना को पूर्व से बीमार पीएचइडी को सौंप दिया गया. इस कारण चालू नल भी बंद हो गये. इसे लेकर बीपीआरओ के प्रति आक्रोश जताया. जोगियारा व सहसपुर के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना का वर्ष 2021 से अभीतक राशि नहीं आने पर आक्रोश व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
