दरभंगा : गायिका सोनी चौधरी को मिलेगा तिलका मांझी सम्मान

दरभंगा : गायिका सोनी चौधरी का गायन के लिए तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयनित किया गया है. श्रीमती चौधरी, लनामिवि के अवकाश प्राप्त हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रमाकांत झा की पुत्री तथा नेहरा निवासी गौरीशंकर चौधरी की पुत्रवधू हैं. श्रीमती चौधरी मैथिली में लोकगीत एवं भक्ति गीत गायन के क्षेत्र अपनी पहचान बनाई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 6:24 AM
दरभंगा : गायिका सोनी चौधरी का गायन के लिए तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयनित किया गया है. श्रीमती चौधरी, लनामिवि के अवकाश प्राप्त हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रमाकांत झा की पुत्री तथा नेहरा निवासी गौरीशंकर चौधरी की पुत्रवधू हैं. श्रीमती चौधरी मैथिली में लोकगीत एवं भक्ति गीत गायन के क्षेत्र अपनी पहचान बनाई है.
इसके अलावा हिंदी में गायन एवं लेखन के क्षेत्र में भी इनकी पहचान है. आगामी 22 सितंबर को भागलपुर में अंग मदद फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले समारोह में श्रीमती चौधरी को सम्मानित किया जायेगा.