बिहार के राज्यपाल ने संस्कृत शिक्षा के लिये आवाज उठाई

दरभंगा : बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार को संस्कृत सीखने को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि भाषा विज्ञान की दृष्टि से कंप्यूटर के लिए यह आदर्श प्राचीन भाषा है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए टंडन ने कहा कि जब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2018 10:35 PM

दरभंगा : बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार को संस्कृत सीखने को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि भाषा विज्ञान की दृष्टि से कंप्यूटर के लिए यह आदर्श प्राचीन भाषा है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए टंडन ने कहा कि जब शांति, भाईचारे एवं सौहार्द की बात हो तो संस्कृत साहित्य प्रेरणादायक सामग्री से परिपूर्ण हैं.

राज्यपाल ने कहा, युवा छात्रों को यह भाषा सिखाने से उनमें परिवार के प्रति सम्मान और आतिथ्य जैसे मूल्य स्वत: विकसित हो जाते हैं. वैदिक मंत्र ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया” का उल्लेख करते हुए लालजी टंडन ने कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह की एकमात्र पंक्ति है, जिसमें सभी प्राणियों के कल्याण की कामना की गयी है.

Next Article

Exit mobile version