Darbhanga News: जिले में अभी भी 1159 शिक्षक प्रतिनियोजन पर

Darbhanga News:जिले में संचालित 2581 विद्यालयों में पदस्थापित 25926 शिक्षकों में से सोमवार को 7112 शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए.

By PRABHAT KUMAR | November 17, 2025 9:59 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में संचालित 2581 विद्यालयों में पदस्थापित 25926 शिक्षकों में से सोमवार को 7112 शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए. ई शिक्षा कोष पोर्टल से प्राप्त आंकड़े के अनुसार अब तक 1159 शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं. 3984 शिक्षक अनुमति लेकर विद्यालय से अनुपस्थित थे. जबकि 1969 शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे अथवा नहीं, पोर्टल पर इनका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. प्रखंड बार आंकड़ा बताता है कि बिरौल प्रखंड क्षेत्र के सबसे अधिक 110 शिक्षक अन्यत्र प्रतिनियोजित हैं. बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के सबसे अधिक 364 शिक्षक अनुमति लेकर छुट्टी पर हैं. बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के सबसे अधिक 206 शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित थे अथवा नहीं, इसकी जानकारी ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है