शहर में दो अवैध बस स्टैंड का संचालन, प्रशासन है बेखबर
जंक्शन व दिलावरपुर में रोजाना जाम में फंसने के लिए राहगीर मजबूर... दरभंगा : शहर में दो अवैध बस स्टैंड का संचालन सालों से बेरोकटोक होता आ रहा है. प्रशासन बेखबर बना हुआ है. एक तरफ लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निगम के अधीन चल रहे कादिराबाद बस स्टैंड को […]
जंक्शन व दिलावरपुर में रोजाना जाम में फंसने के लिए राहगीर मजबूर
दरभंगा : शहर में दो अवैध बस स्टैंड का संचालन सालों से बेरोकटोक होता आ रहा है. प्रशासन बेखबर बना हुआ है. एक तरफ लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निगम के अधीन चल रहे कादिराबाद बस स्टैंड को जिला प्रशासन ने चार माह पूर्व शहर से दूर दिल्ली मोड़ स्थानांतरित कर दिया, दूसरी तरफ शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र में दोनों अवैध स्टैंड से विभिन्न स्थानों के लिए बस, ऑटो, जीप, मैक्सी आदि का परिचालन हो रहा है.
संचालक व प्रशासन के कुछ नुमाइंदे उगाही में लगे हैं. इस कारण इस दिशा में कार्रवाई से परहेज किये जाने की बात कही जा रही है. इसका खामियाजा रोजाना इस रूट से गुजरने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ता है. घंटों जाम में फंस कर बेवजह अपना समय जाया करने के लिए मजबूर हैं. इससे जहां विभाग को राजस्व का चूना लग रहा है, वहीं आकास्मिक सेवा की गाड़ियों के जाम में फंस जाने के कारण मरीज की जान फंसी रहती है.
चार साल पूर्व चला था अभियान
दरभंगा जंक्शन के समीप आज तक तो कोई अभियान इसके खिलाफ नहीं चला है, लेकिन बीएमपी 13 जानेवाली सड़क किनारे दिलावरपुर में तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार सिंह ने अभियान चलाया था. पूरे क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए निर्धारित स्थल पर वाहन लगाने का निर्देश दिया. कुछ दिन तो स्थिति ठीक रही, लेकिन धीरे-धीरे फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल हो गयी. इससे सबसे अधिक समस्या इसके आस-पास के मुहल्लों के लोगों को होती है.
इन स्थानों के लिए खुलती हैं गाड़ियां
जंक्शन के समीप अवैध स्टैंड से कमतौल बाजार, बसैठा, पुपरी, सीतामढ़ी आदि तथा दिलावरपुर स्टैंड से धरौड़ा, आशापुर बहेड़ा, आशापुर, बेनीपुर, शिवनगरघाट, सुपौल बाजार, बिरौल, बेरि तथा कुशेश्वरस्थान के लिए छोटी-बड़ी दर्जनों गाड़ियों का रोजना परिचालन कर अवैध कमाइ की जाती है. सूत्र बताते हैं कि संचालित इन दोनों अवैध बस स्टैंड को हटाने के लिए नगर निगम की ओर से कई बार प्रशासन से पत्र भेजे अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
नगर क्षेत्र के दोनों स्थानों से चल रहे अवैध बस स्टैंड को हटाने के लिए बैठक में विचार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
– बैजयंती देवी खेड़िया, मेयर
सड़क को बना दिया बस स्टैंड
नगर के जंक्शन के निकट चंद्रधारी संग्राहालय के उत्तरी भाग में सुरक्षा दीवार से सटे तथा दोनार के दिलावरपुर में पीडब्ल्यूडी सड़क व फुटपाथ के लिए छोड़ी गयी जमीन को ही स्टैंड का रुप दे दिया गया है. इस रास्ते से आवाजाही करने वालों को हो रही कठिनाई से बेपरवाह अपनी मस्ती में चालक सड़क व फुटपाथ पर काबिज रहते हैं. गाड़ी खड़ी कर जाम की समस्या उत्पन्न करने में अहम भूमिका निभाते हैं. सबसे अधिक परेशानी मरीज को ले जा रहे एबुंलेंस, स्कूली बच्चे व नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को नित्य होती है.
