Darbhanga News: अभियान चलाकर 107 लोगों को किया गया गिरफ्तार

Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर चले विशेष समकालीन अभियान में वांटेड बदमाशों के अलावा वारंटियों को गिरफ्तार किया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 26, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर चले विशेष समकालीन अभियान में वांटेड बदमाशों के अलावा वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इश्तेहार व कुर्की आदि का निष्पादन किया गया. विशेष अभियान के तहत जिले से 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें हत्या मामले के एक, आर्म्स एक्ट मामले के एक, हत्या के प्रयास मामले के 10 के अलावा अन्य मामले के 13 अभियुक्त शामिल हैं. वहीं शराब मामले में 24 व एससीएसटी मामले के दो अभियुक्त को भी पकड़ा गया. वारंट के 45, इश्तेहार के पांच व कुर्की के छह मामले का निष्पादन किया गया. अभियान के तहत 50 लीटर शराब भी जब्त की गयी. एसएसपी ने बताया कि समय-समय पर यह अभियान चलता रहेगा.

नशे की हालत में तीन गिरफ्तार

इधर, लहेरियासराय थाना की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार करने के साथ ही नशे की स्थिति में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी बबलू, हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी कोठी निवासी सोनेलाल दास व बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी रामबाबू पासवान को पकड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है