बिहार: दरभंगा से मुंबई जा रहे विमान में महिला यात्री की मौत, एयरपोर्ट पर हुई आपात लैंडिंग

‍Bihar News: बिहार के दरभंगा से मुंबई जा रहे विमान में महिला यात्री की मौत हुई है. इसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की गई. स्पाइसजेट का विमान (एसजी 116) मुंबई के लिए रवाना हुआ था.

By Sakshi Shiva | December 26, 2023 12:37 PM

Bihar News: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली SG116 विमान में एक महिला यात्री की मौत गई है. यह महिला दरभंगा की रहने वाली थी. दरभंगा से विमान के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद महिला कलावती देवी की तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद चालक दल ने एटीसी से संपर्क साधकर विमान की आपात लैंडिंग कराने की परिमिशन मांगी. इजाजत मिलते ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर महिला को उतार कर पास के नर्सिंग होम में ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान (एसजी 116) मुंबई जा रही थी.

एयरपोर्ट पर विमान को डायवर्ट कर उतारा

हवाई मार्ग में ही बिहार निवासी 85 वर्षीय कलावती देवी की तबियत खराब हो गई. दरभंगा से मुंबई जा रहे विमान में एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गई. विमान की शाम को एयरपोर्ट पर आपात मेडिकल लैंडिंग कराई गई. मेडिकल टीम ने एंबुलेंस से उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान (एसजी 116) मुंबई जा रहा था. हवाई मार्ग में ही बिहार निवासी 85 वर्षीय कलावती देवी की तबीयत खराब होने लगी. चालक दल ने एटीसी से संपर्क कर मेडिकल के हवाले किया गया. अनुमति मिलने पर विमान को डायवर्ट कर एयरपोर्ट पर उतारा गया.

Also Read: बिहार: नये साल में स्कूली बच्चों के शिक्षा पर होगी सरकार की नजर, कई बदलाव की संभावना, इस फैसले से मिलेगा फायदा
पोते के साथ सफर कर रही थी महिला

बताया जाता है कि यह महिला यात्री अपने पोते के साथ विमान में सफर कर रही थी. लेकिन, फ्लाइट में महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद विमान में हड़कंप मच गया. यह महिला विमान में मुंबई जा रही थी. विमान हवा में ही था. इसी दौरान अचानक से महिला की तबियत बिगड़ गई. इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग की गई. महिला को अस्पातल में भी पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है. चालक दल ने महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर विमान की एमेरजेंसी लैंडिंग करवाई.

(दरभंगा से सूरज कुमार की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार: जमुई में कैदी की इलाज के दौरान मौत, अस्पताल में कराया गया था भर्ती, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Next Article

Exit mobile version