मुजफ्फरपुर : वाईफाई टावर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 20 से अधिक पीड़ितों ने दर्ज कराया FIR

मुजफ्फरपुर में वाईफाई  का टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By Prashant Tiwari | March 9, 2025 8:29 PM
an image

मुजफ्फरपुर : वाईफाई  का टावर लगवाने के नाम पर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हत्था थाना के मुन्ना बंगरी निवासी राम ललित राय के लिखित आवेदन पर सदर थाने में यह एफआइआर दर्ज किया गया है. सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में चल रहे कंपनी के अधिकारियों के द्वारा यह फर्जीवाड़ा किया गया है. प्राथमिकी में ठगी के शिकार जिले के अलग- अलग प्रखंडों के 20 से अधिक पीड़ितों का भी नाम का जिक्र किया गया है. 

पीड़ितों ने सुनाई धोखाधड़ी की कहानी

रविवार को सभी पीड़ित सदर थाने पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया है. इससे पहले पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर आवेदन सौंपा था. थाने में दर्ज प्राथमिकी में बंदरा प्रखंड के हत्था के मुन्नी बंगरी निवासी राम ललित राय ने बताया कि वाइफाई टावर लगवाने के नाम पर उनसे संपर्क किया गया. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कंपनी के डायरेक्टर ने उसको अपने जमीन पर वाइफाई का टावर लगाने के लिए संपर्क किया. बोला कि टावर लगाने के एवज में आपको डेढ़ लाख रुपये लगेगा. जब पीड़ित ने इनकार कर दिया तो डायरेक्टर की ओर से बताया गया कि आप डेढ़ लाख रुपये जमा करके अपने निजी जमीन पर टावर लगवा लीजिए. आप जो डेढ़ लाख जमा किजिएगा वह चेक के माध्यम से वापस कर देंगे. कंपनी की ओर से डेढ़ लाख रुपये लेकर आठ साल का एग्रीमेंट किया गया. इसमें टावर लगने के बाद प्रत्येक माह आठ हजार रुपये दिये जाने की बात कही गयी थी. टावर लगाने के बाद तीन से चार माह तक रेंट दिया. इसके बाद पैसा देना बंद कर दिया.

काउंट में बैलेंस नहीं होने के कारण चेक हुआ बाउंस

चेक का पैसा लौटाने का समय आया तो डायरेक्टर टालमटोल करने लगा. उसके द्वारा दिये गये डेढ़ लाख रुपये का चेक भुनाने गया तो अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के कारण वह बाउंस कर गया. जब उसके गोबरसही स्थित कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि कंपनी अपना कारोबार समेट कर चली गयी है. इनके साथ किया गया फ्रॉड बरियापुर की रेखा कुमारी, रतवारा के अमृतेश कुमार, बरियारपुर के राजीव कुमार राम, गायघाट वदेया के रणवीर कुमार राय, छपरा गोविंदपुर के संजीत कुमार, पीयर रतनमनिया गांव के विकास कुमार, चान्दपुरा के निभा द्विवेदी, समस्तीपुर पूषा के मिथिलेश कुमार, गायघाट जांता के सुंद्रिका देवी, समस्तीपुर मालीनगर के ब्रजेश कुमार, गायघाट सुस्ता टोक की चिंता देवी, बैंगरी के राम ललित राय, गायघाट के कुमुदलता यादव, समस्तीपुर वारिश नगर के कमलेश कुमार राय, कल्याणपुर के रानी कुमारी, हत्था के सुशांत सुमन, अर्चना कुमारी और पीयर के राजेश कुमार सिंह आदि शामिल है.

इसे भी पढ़ें : Bihar : सीतामढ़ी में एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी, देखने वालों की आंखे हुई नम

इसे भी पढ़ें : IPS Transfer : होली से पहले बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 108 DSP और 2 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

संबंधित खबर

SIR Row Bihar: SIR विवाद पर नित्यानंद राय का वार,क्या महागठबंधन फर्जी वोटरों से चुनाव जीतना चाहता है?

ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

Bihar News: झंझारपुर में शहीद रामफल मंडल पर होगा ‘मेगा शो’, पचपनिया समाज को साधने की जेडीयू रणनीति

Bihar SIR: एक मकान, 269 वोटर… मुजफ्फरपुर की मतदाता सूची में चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version