बांका में दंपति के बीच शुरू हुआ विवाद मौत के बाद हुआ शांत, पत्नी की गर्दन काटकर नाली में बहा दिया खून

Bihar Crime News: बांका में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना के बाद पति मो. शकील और उसकी मां बीवी जत्तो घर से फरार थे. इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 12:55 AM

बिहार के बांका जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. बांका में पति और पत्नी के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद पत्नी के मरने के बाद ही शांत हुआ. पति ने पहले बेरहमी से पत्नी को पीटा, इसके बाद कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान जैनब के रूप में हुई है. घटना के बाद पति मो. शकील और उसकी मां बीवी जत्तो घर से फरार थे. इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार, यह घटना बांका जिले के अमरपुर थाने के महगामा बस्ती की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शकील और जैनब का निकाह करीब 5 साल पहले हुआ था. लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में किसी न किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी. इसी क्रम में गुरुवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान पति शकील ने पहले रॉड से जैनब की जमकर पिटाई की. फिर जब जैनब चापानल पर कुछ काम कर रही थी इसी दौरान कुल्हाड़ी से हमला कर मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

हत्या कर नाली में बहा दिया खून की धार

पति ने पत्नी की हत्या कर खून की धार नाली में ही बहा दिया. इसी दौरान खेल रहे बच्चों ने घर की नाली से खून बहते देखा, तब लोगों को इस घटना की जानकारी हुई. इसी बीच घटना के अंजाम देकर मां-बेटा घर से भाग रहे थे, जब लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये बांका भेज दिया है. अमरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि वारदात की हर एंगल से कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी पत्नी पर कर चुका था हमला

आरोपी पति ने एक साल पहले भी अपनी पत्नी पर कैंची से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया था. उस समय भी काफी इलाज के बाद मुश्किल से जैनब की जान बच पाई थी. इस घटना के बाद जैनब मायके चली गई थी. इस वारदात के बाद महगामा में दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए पंचायत हुई थी, जिसमें पति और उसके परिजनों ने हमले को गलत मानते हुए आगे से कुछ ऐसा नहीं करने का वादा किया. लेकिन कुछ दिनों बाद फिर उसके ऊपर शारीरिक जुल्म का दौर जारी हो गया.

Next Article

Exit mobile version