Coronavirus News Bihar Update 29 April: कोरोना के मिले 37 नये मरीज, आंकड़ा पहुंचा 403

बिहार में Lockdown के 36वें दिन भी Coronavirus का कहर जारी है. राज्य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में मंगलवार को 20 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है. इनमें गोपालगंज के छह, कैमूर के चार, जहानाबाद के तीन, मुंगेर के दो और शेखपुरा, बक्सर, बांका, सीतामढ़ी व अररिया के एक-एक मरीज शामिल है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 383 हो गयी है. वहीं, सीतामढ़ी, अररिया और शेखपुरा में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 30, 2020 4:38 AM

मुख्य बातें

बिहार में Lockdown के 36वें दिन भी Coronavirus का कहर जारी है. राज्य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में मंगलवार को 20 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है. इनमें गोपालगंज के छह, कैमूर के चार, जहानाबाद के तीन, मुंगेर के दो और शेखपुरा, बक्सर, बांका, सीतामढ़ी व अररिया के एक-एक मरीज शामिल है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 383 हो गयी है. वहीं, सीतामढ़ी, अररिया और शेखपुरा में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है.

लाइव अपडेट

बिहार में 26 नये केस के साथ संख्या बढ़कर हुई 392

बिहार के 38 में 29 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं. इधर, बुधवार को राज्य के बक्सर में 12 और पश्चिम चंपारण जिले में पांच नये कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं. शाम तक कुल छह जिलों में नये केस पाये गये हैं. इसमें दरभंगा जिला में चार, रोहतास जिला में दो, बेगूसराय जिला में दो और पटना जिला में एक नये कोविड़ पॉजिटिव केस पाये गय. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 392 हो गयी है.

खुद को संदिग्ध कोरोना मरीज समझ सदर अस्पताल पहुंचे 11 लोग

मधेपुरा में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में सजगता देखी जा रही है् कोरोना वायरस का संक्रमण होने की आशंका को लेकर जिले के सदर अस्पताल में 11 लोग जांच कराने पहुंचे. वे लोग काउंटर से कागज बनवा कर ओपीडी के चिकित्सक कक्ष तक पहुंचे. इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए अपनी-अपनी स्क्रीनिंग करवायी. वहीं, अस्पताल कर्मी ने बताया कि स्क्रीनिंग में आये व्यक्ति की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. उसके बाद संबंधित लक्षण का संदेह होने पर उसे डॉक्टर के पास भेजा जाता है. डॉक्टर से उपचार के बाद अगर कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते हैं, तो उन्हें कोरेंटाइन वार्ड में भेज दिया जाता है.

पश्चिमी चंपारण में पांच नये मामले

बिहार में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या 383 हो गयी है. बुधवार को कुल 17 नये मामले सामने आये. नये कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों में 12 बक्सर जिले के नया भोजपुर और पांच पश्चिमी चंपारण के हैं. पश्चिमी चंपारण के याेगापट्टी के शनिचरी के पांच युवकों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनकी उम्र 27 से 40 वर्ष के बीच है.

Coronavirus outbreak : 'लॉकडाउन' से शादी-ब्याह पर लगा ब्रेक, शुभ मुहूर्त के बावजूद एक-दूजे का होने के लिए अभी करना होना इंतजार!

बक्सर में 12 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 38 पर पहुंची

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को पहला अपडेट जारी करते हुए बताया कि बिहार में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या 378 हो गयी है. बुधवार को 12 नये मामले सामने आये. सभी नये कोरोना पॉजिटिव बक्सर जिले के नया भोजपुर के हैं. संक्रमितों में छह माह से लेकर 65 साल के वृद्ध शामिल हैं. इससे पहले बक्सर जिले में कुल 26 मामले थे. नये कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या शामिल कर दिये जाने के बाद बक्सर जिला सूबे का तीसरा बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है.

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये 272 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार

नया भोजपुर क्षेत्र में पॉजिटिव पाये गये मरीजों के संपर्क में आये 272 लोगों का सेंपल लेकर पटना भेजा गया है. लेकिन अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. पिछले तीन दिनों से बक्सर जिले से पटना भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. वहीं, मंगलवार को भी कुल 38 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया. जबकि अभी तक बक्सर में कुल पॉजिटिव पाये गये मरीजों की संख्या 26 है. जिनमें से एक मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट आया है. बक्सर से अभी तक कुल 867 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया था, जिनमें से 570 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

न्यू पाटलिपुत्र के कोरोना पॉजिटिव युवक के दोस्त भी जांच के दायरे में

पटना के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक को मेडिकल एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने इलाज के लिये एनएमसीएच भेज दिया है. यह युवक दिल्ली से लौटा था. तत्काल की गयी जांच में वह कोराना पॉजिटिव नहीं मिला था. लेकिन अब वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस ने उस इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है और वहां पर सुरक्षा व्यवस्स्था बढ़ा दी है. एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. उस इलाके में किसी भी अनजान व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक के दिल्ली से आने के बाद जांच करायी गई थी. उस समय जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, उसके बाद युवक न्यू पाटलिपुत्र आने के बाद अपने दोस्त के साथ उठता-बैठता था. देर-देर तक दोस्तों के साथ बैठकी चलती थी.

पटना में ड्रोन से की जा रही निगरानी, घर से निकलने पर मनाही

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद बिहार की राजधानी पटना के कंटेनमेंट जोन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. अगर इन क्षेत्रों में किसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया, तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. साथ ही उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि उनके खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. इसका असर लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिखेगा. कंटेनमेंट जोन में खाजपुरा, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजाबाजार मछली गली, बीपीएससी ऑफिस के पीछे की गली, फुलवारी, परसा, एयरपोर्ट, डाकबंग्ला चौराहा, बिरला कॉलोनी, नौबतपुर व जगदेव पथ शामिल है. इन क्षेत्रों में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिये अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनात कर दी गयी है.

बिहार में अबतक 64 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके ठीक

बिहार में एक ओर कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, तो वहीं, दूसरी ओर राहत की खबर भी आ रही है. बता दे कि अब तक बिहार में 366 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये है, वहीं, इनमें से 64 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौट चुके है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को कुल सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है. इनमें बेगूसराय जिले के तीन और सीवान जिले के चार मरीज शामिल है. अब तक कुल 64 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. सीवान के 30 में से 22 मरीज ठीक होकर घर चले गये है. वहीं, बेगूसराय के नौ में से पांच कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके है. इसके पहले सोमवार को एक और रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

पटना में मिले अब तक 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, प्रशासन लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने में जुटा हुआ है. पटना में कई इलाकों को सील कर दिया गया है. इस दौरान पटना में अबतक 39 कोरोना पॉजिटव पाये जा चुके है. राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मुंगेर जिले में हुए है. मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 92 पहुंच गयी है. वहीं, बिहार में कुल 366 लोग अब तक कोरोन से संक्रमित हो चुके है.

बिहार में अब तक मिले कुल जिलेवार कोरोना पॉजिटिव

आइजीआइएमएस में भर्ती सभी 300 मरीजों की हुई कोरोना जांच

आइजीआइएमएस राज्य का पहला ऐसा नॉन कोविड अस्पताल बना है, जहां भर्ती सभी तीन सौ मरीजों की कोरोना जांच हो चुकी है. ये सभी मरीज कोरोना निगेटिव है. एक सप्ताह की कड़ी निगरानी और जांच के बाद आइजीआइएमएस को यह सफलता मिली है. यहां ओपीडी बंद है और सिर्फ इमरजेंसी में ही मरीजों को देखा जा रहा है. इमरजेंसी में देखने के बाद जिन मरीजों को देखा जा रहा है. इमरजेंसी में देखने के बाद जिन मरीजों को भर्ती लिया जा रहा है, उन सबकी कोरोना जांच अनिवार्य रूप से हो रही है. जांच निगेटिव आने के बाद ही इन्हें संबंधित विभाग के वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

मुंगेर में 92 लोग हुये कोरोना संक्रमित

कोरोना की चपेट से बिहार के 10 जिले अभी दूर है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार दस जिले में कोरोना संक्रमित मरीज अब तक एक भी नहीं मिले है. वहीं, बिहार में सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज मुंगेर जिले में पाये गये है. मुंगेर में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 92 तक पहुंच गयी है. गोपालगंज और कैमूर में 18-18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है.

Next Article

Exit mobile version