Coronavirus Bihar: पटना के बड़े अस्पताल में डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव, 15 लोगों की टीम के साथ किया था मरीज का ऑपरेशन, मचा हड़कंप

Coronavirus Bihar: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के बड़े अस्पतालों में से एक इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में उस समय हड़कंप मच गया, जब ओटी में ऑपरेशन करने के बाद एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Cororna Positive) निकल गये. इसके बाद ऑपरेशन में शामिल मरीज सहित डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम को अलर्ट करते हुए सैंपल लिया गया है.

By Prabhat Khabar | January 7, 2021 8:05 PM

Coronavirus Bihar: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के बड़े अस्पतालों में से एक इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में उस समय हड़कंप मच गया, जब ओटी में ऑपरेशन करने के बाद एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Cororna Positive) निकल गये. इसके बाद ऑपरेशन में शामिल मरीज सहित डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम को अलर्ट करते हुए सैंपल लिया गया है. खास बात तो यह है कि डॉक्टर का पूरा परिवार भी इन दिनों कोरोना पॉजिटिव है और सभी को होम कोरेंटिन किया गया है.

जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को आइजीआइएमएस के यूरोलॉजी विभाग के ओटी नंबर 12 में एक किडनी स्टोन मरीज का ऑपरेशन किया गया. इसका नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रोहित उपाध्याय कर रहे थे. ऑपरेशन में यूरोलॉजी विभाग के पॉजिटिव हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रोहित के अलावा यूरोलॉजी, एनेस्थेसिया, नर्स व ओटी असिस्टेंट समेत कुल 15 लोग शामिल किये गये थे. ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया.

वहीं, शनिवार को ऑपरेशन करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर की हल्की तबीयत खराब हुई. संदेह होने पर संस्थान में ही कोरोना की जांच की गयी तो उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद से ही ऑपरेशन टीम में शामिल सभी कर्मियों की कोरोना जांच करायी जा रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर जो ऑपरेशन टीम में शामिल थे, उनका रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि यूरोलॉजी विभाग के जिस डॉक्टर को कोरोना हुआ है, उनके ड्राइवर पहले से पॉजिटिव था. अब डॉक्टर समेत उनका पूरा परिवार पॉजिटिव हो गया है. हालांकि, पॉजिटिव आने के बाद यूरोलॉजी विभाग के सभी ओटी, बेड आदि को सैनिटाइज कराया गया. किसी तरह की कोई खतरे की बात नहीं है.

Also Read: Coronavirus Bihar: बिहार में खुले स्कूल, मुंगेर में 22 स्कूली बच्चे, 2 शिक्षक और एक आदेशपाल कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Posted By; Utpal kant

Next Article

Exit mobile version