छठ महापर्व 2022: सीएम और कई मंत्रियों के आवासों पर हो रहा छठ, राबड़ी देवी के यहां इस बार भी आयोजन नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के यहां छठ पूजा का आयोजन नहीं हो रहा है. लालू प्रसाद भी इन दिनों दिल्ली में हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2022 9:16 AM

पटना. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा सीएम आवास, मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और आम लोगों के यहां श्रद्धा और उल्लास के साथ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ हुई. अब शनिवार को खरना और रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार को सूर्याेदय के अर्घ के साथ यह संपन्न होगी. इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के यहां छठ पूजा का आयोजन नहीं हो रहा है. लालू प्रसाद भी इन दिनों दिल्ली में हैं. हालांकि, राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव के घर पर छठ पूजा हो रही है.

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर छठ पूजा का आयोजन

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री इस बार सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में रह रहे हैं, इसलिए छठ पूजा का आयोजन वहीं हो रहा है. वहां उनकी भाभी और बहन छठ व्रत करेंगी. इसके साथ ही लगभग सभी मंत्रियों के घरों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इनमें से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के पटना स्थित आवास पर छठ पूजा हो रही है. वहीं, संसदीय कार्य सह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी सहित अन्य मंत्रियों और कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के घरों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है.

कई अधिकारियों के घर भी छठ पूजा की तैयारी

परिवहन मंत्री शीला कुमारी और पूर्व उपमुख्यंत्री रेणु देवी स्वयं छठ व्रत करती हैं. छठ पूजा करने वालों में मंत्रिमंडल सचिवालय सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ शामिल हैं. उनकी पत्नी और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी डॉ एन विजयलक्ष्मी कई साल से छठ पूजा करती आ रही हैं. वहीं, वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के आवास पर भी छठ पूजा का आयोजन किया गया है. वहीं. लोक आस्था के महापर्व को लेकर राजधानी पटना में काफी रौनक है. दो साल बाद बड़े स्तर पर शहर के विभिन्न घाटों पर तैयारी की गयी है. कोरोना काल के बाद इस बार छठ को लेकर पटनाइट्स में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 

Next Article

Exit mobile version