नेपाल से बिहार पहुंचा था 25 करोड़ का चरस, 60 पैकेट की खेप के साथ बॉर्डर पर धराए तस्कर

Bihar News: नेपाल से 25 करोड़ रुपए का चरस बिहार पहुंचाया गया था. दो तस्कर इस 60 किलो वाले खेप को लेकर बाइक से पहुंचे थे. एसएसबी के जवानों ने इन तस्करों को धर दबोचा

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 27, 2025 7:52 PM

बिहार के पश्चिमी चंपारण में नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और बलथर पुलिस ने 25 करोड़ रुपए की चरस के खेप के साथ दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बलथर थाना क्षेत्र के सोनरा टोला गांव के पास से की गयी.

दो तस्करों के बिहार आने की मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार, एसएसबी को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो तस्कर नेपाल से भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर भारतीय की सीमा में घुस गये हैं. उसे वह बेतिया ले जाने की फिराक में हैं. सूचना पर एसएसबी की टीम सक्रिय हुई और तुरंत इसकी जानकारी बलथर पुलिस को दी. संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर घेराबंदी कर दी गयी.

ALSO READ: यूपी के कानपुर से बिहार पहुंचता है कारतूस का खेप, मौत के सामान का ‘सेंटर प्वाइंट’ बना है यह जिला…

60 पैकेट चरस बरामद

बॉर्डर के पीलर नंबर 410/1 के पास एक बाइक को आते देखकर जवानों ने उसे रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक सवारों के पास से 60 पैकेट में रखी 62 किलो 666 ग्राम चरस बरामद की गयी. भारी मात्रा में चरस देख एसएसबी और पुलिस के जवान हैरत में रह गए. तत्काल पुलिस और एसएसबी के जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान बेतिया के लालगढ़ निवासी सोनू कुमार (23 ) और रमेश चौधरी (33) के रूप में की गई है.

25 करोड़ रुपए से अधिक का है खेप

मामले में एसएसबी के सहायक सेनानायक अविनाश पटेल के आवेदन पर बलथर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि दोनों सौदागरों के खिलाफ कांड दर्ज कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 25 करोड़ 6 लाख रुपये बतायी जा रही है. छापेमारी दल में बलथर थाने की पुलिस और एसएसबी के जवान शामिल रहे.