गूंजी किलकारी, अब चार साल बाद गूंजेगा ‘हैप्पी बर्थडे’

बर्थडे यानी जन्मदिन किसी भी इंसान के लिए खास मायने रखता है. लेकिन, 29 फरवरी को जन्म लेने वाले लोगों के लिए यह और भी रोमांचित करने वाला होता है. क्योंकि चार साल के बेसब्री से इंतजार के बाद उन्हें बर्थडे सेलीब्रेशन का मौका मिलता है.

By Shaurya Punj | March 1, 2020 1:50 AM

बेतिया : बर्थडे यानी जन्मदिन किसी भी इंसान के लिए खास मायने रखता है. लेकिन, 29 फरवरी को जन्म लेने वाले लोगों के लिए यह और भी रोमांचित करने वाला होता है. क्योंकि चार साल के बेसब्री से इंतजार के बाद उन्हें बर्थडे सेलीब्रेशन का मौका मिलता है.

इस बार 29 फरवरी को मेडिकल कॉलेज यह अस्पताल में 31 नये मेहमानों का आगमन हुआ है. इनके घर अभी किलकारी गूंजी हैं, लेकिन ‘हैप्पी बर्थडे’ की गूंज अब साल 2024 के फरवरी में ही सुनाई देगी. खास यह रहा कि बच्चों के जन्म पर बधाइयों को भी दौर शुरू रहा. रिश्तेदार भी शुभकामना देने में जुट गये.

लेकिन, इस बीच जब यह याद आया कि आज तो 29 फरवरी है, जो कि अब चार साल बाद आयेगा. ऐसे में दंपतियों संग परिवार की खुशियां भी कई गुनी बढ़ गयीं. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, रात 12 बजे से 29 फरवरी की शाम तक कुल 31 महिलाओं का प्रसव के बाद शिशु का जन्म हुआ.

इसके अलावे शहर के अन्य मैटर्निटी अस्पतालों, नर्सिंग होम में भी इस खास दिन कई शिशुओं का जन्म हुआ. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमिताभ चौधरी बताते हैं कि यूं तो हर दिन खास हैं, लेकिन बेसब्री से इंतजार के बाद आने वाले 29 फरवरी की बात ही अलग है.

सात फेरे में बंधे, अब 2024 में सालगिरह :अमूमन अपनी शादी की सालगिरह भूल जाने के चलते पत्नी की नाराजगी सहने वाले पतियों के लिए भी 29 फरवरी का यह दिन खास रहा. इस दिन शहर में शादियों की धूम रही है. कई जोड़ों ने सात

फेरे लिये. हालांकि चार बाद उन्हें अब अपना सालगिरह मनाने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version