Bihar News: बिहार से अगवा कर नाबालिगों को राजस्थान में बेचते थे, मानव तस्करी में महिला समेत दो गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के बगहा से मानव तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नाबालिग लड़कियों को अगवा कर राजस्थान में बेचा जा रहा था. पुलिस ने तस्करी गिरोह में शामिल एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है.

By Anshuman Parashar | July 17, 2025 6:05 PM

Bihar News: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों को अगवा कर उन्हें राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बेचने के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुआरवा निवासी मो. आजाद मियां और बगहा थाना के मच्छरगावा गांव की रहने वाली तारा देवी शामिल हैं.

धर्मपुर की नाबालिग के अपहरण से खुला राज

इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब भैरोगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर नूनिया टोली निवासी संजय चौधरी ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण को लेकर स्थानीय युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की तो छानबीन के दौरान ऐसे सुराग सामने आए, जिसने पुलिस को चौंका दिया.

लड़कियों को बहला-फुसलाकर बेचने का आरोप

थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि मो. आजाद और तारा देवी मिलकर नाबालिग लड़कियों को पहले बहला-फुसलाते थे और फिर उन्हें बाहर के राज्यों खासतौर पर राजस्थान में ले जाकर मोटी रकम में बेच देते थे. ये लोग लड़कियों के गरीब और असहाय परिवारों को निशाना बनाकर मानव तस्करी की जाल में फंसा रहे थे.

गिरफ्तारियों के बाद जांच तेज

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की है. पूछताछ में अब तक जो बातें सामने आई हैं, उससे यह संदेह मजबूत हुआ है कि इन दोनों की संलिप्तता कई अन्य तस्करी के मामलों में भी हो सकती है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह गिरोह राज्य के बाहर किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा है.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस अन्य पीड़ित परिवारों से भी संपर्क कर रही है ताकि मानव तस्करी के इस नेटवर्क की पूरी जड़ तक पहुंचा जा सके.

Also Readबिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड