नए साल पर घूमने का है प्लान तो चले आइए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, जानिए क्यों खास है यह जगह
Bihar: भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में नववर्ष मनाने के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. जंगल सफारी, इको पार्क और धार्मिक स्थलों ने वाल्मीकिनगर को आकर्षण का केंद्र बना दिया है.
Bihar: नए साल के स्वागत को लेकर देशभर में उत्साह चरम होता है. पर्यटक बड़े दिन से ही भ्रमण करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आप भीड़-भाड़ और शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं तो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) एक आदर्श पर्यटन स्थल बनकर सामने आया है. नए साल से पहले ही देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. जिससे वाल्मीकिनगर क्षेत्र पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है तथा और भी गुलजार होने वाला है.
वीटीआर की पहचान उसकी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता से है. यहां की हरी-भरी वादियां, चहचहाते पक्षी और शांत वातावरण पर्यटकों को पहली नजर में ही आकर्षित कर लेते हैं. जंगल सफारी के दौरान पर्यटक शाकाहारी और मांसाहारी वन्यजीवों के दीदार के साथ प्रकृति के अनोखे रंगों का आनंद ले रहे हैं. कम बजट में बेहतर सुविधाएं मिलने के कारण यह स्थल परिवार, युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय बनता जा रहा है.
जंगल में धार्मिक और ऐतिहासिक मंदिर के होते है दर्शन
धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी वाल्मीकिनगर की अलग पहचान है. सघन जंगलों के बीच स्थित मां मदनपुर देवी, जटाशंकर, कॉलेश्वर मंदिर सहित कई प्राचीन धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं. भारत-नेपाल सीमा पर फैली हरियाली, पक्षियों का कलरव और ठंड के मौसम में त्रिवेणी संगम तट का मनोहारी दृश्य पर्यटकों को असीम शांति का अनुभव कराता है.
वाल्मीकिनगर में लगभग आठ करोड़ की लागत से करीब 10560 वर्ग मीटर में बनी इको पार्क मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह इको पार्क में आने वाले बच्चों से रौनकमय हो रहा है.
जंगल सफारी में जानवरों का दीदार कर रहे हैं पर्यटक
नव वर्ष का जश्न मनाने देश विदेश से आने वाले पर्यटक जंगल सफारी के दौरान वीटीआर के खुले जंगलों में घूमने वाले 659 प्रजाति के जानवरों में से कोई न कोई वन्यजीवों का दीदार का कर रहें हैं. साथ ही जानवरों के बारे में टूरिस्ट गाइडों से जानकारी ले रहे हैं तथा प्राकृतिक की गोद में रह नववर्ष का आनंद लेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नववर्ष मनाने आने वालों पर रहेगी विशेष नजर
बड़ा दिन से लेकर नव वर्ष में जश्न मनाने आने वाले हजारों की संख्या में पर्यटकों पर एसएसबी और जिला पुलिस की विशेष नजर रहेगी. ताकि नववर्ष मनाने आने वाले पर्यटकों को कोई अनहोनी नहीं हो. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट है. इस संदर्भ में वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग को प्राथमिकता दी जा रही है.
पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. वहीं वीटीआर प्रशासन की ओर से झूला पुल, इको पार्क और गंडक नदी में राफ्टिंग जैसे आकर्षण भी पर्यटकों को लुभा रहे हैं. प्रकृति, रोमांच और शांति का अद्भुत संगम वीटीआर इस नववर्ष पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.
इसे भी पढ़ें: अगले 120 घंटे बिहार में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 26 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में IMD का येलो अलर्ट
