बिहार : बगहा में बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई, 4 की मौत

बगहा : बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के नवरंगिया थाना अंतर्गत हरदिया तांती गांव के समीप आज एक तेज रफ्तार बोलेरो जीप के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से जीप पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए.... पुलिस अधीक्षक शंकर झा ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 11:06 PM

बगहा : बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के नवरंगिया थाना अंतर्गत हरदिया तांती गांव के समीप आज एक तेज रफ्तार बोलेरो जीप के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से जीप पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए.

पुलिस अधीक्षक शंकर झा ने बताया कि बगहा-बाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल के लिए पुलिस अधिकारी रवाना हो गए हैं तथा शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है.