नोट: मतदान के आंकड़े प्रतिशत में, कंट्रोल रूम के मुताबिक
796 प्रत्याशियों की िकस्मत इवीएम में कैद, रिजल्ट 23 को... बेतिया : नगर निकाय का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयां मतदान में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के पांच निकायों में चुनाव लड़ रहे 796 उम्मीदवारों के भाग्य इवीएम में कैद हो गये. जिसका फैसला अब 23 को मतगणना के दिन होगा. […]
796 प्रत्याशियों की िकस्मत इवीएम में कैद, रिजल्ट 23 को
बेतिया : नगर निकाय का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयां मतदान में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के पांच निकायों में चुनाव लड़ रहे 796 उम्मीदवारों के भाग्य इवीएम में कैद हो गये. जिसका फैसला अब 23 को मतगणना के दिन होगा. इधर, मतदान के बाद पदाधिकारियों ने इवीएम को सील कर दिया. सभी इवीएम को स्ट्रांग रुम में जमा कराने का काम आंरभ कर दिया गया है. नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना का कार्य आगामी 23 मई को सुबह से आरंभ किया जायेगा. जिसके लिए भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बेतिया में विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बज्रगृहबनाया गया है.
जहां पुरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 23 मई को मतगणना सुबह 8 बजे से आंरभ की जायेगी. निवार्ची पदाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार मतगणना के लिए बेतिया में 14 टेबल लगाये जायेगे. जहां बारी बारी से नगर के 39 वार्डों के मतो की गिनती लगायी जायेगी. प्रत्येक गणना टेबल पर तीन सहायक, एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इधर जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव ने बताया कि बेतिया में 39 वार्डों के लिए 14 टेबल , नरकटियागंज में 8 टेबल बनाये गये है. बगहा में 10, चनपटिया में 5 जबकि रामनगर में 7 टेबल बनाये गये है. मतगणना कार्य के निगरानी के लिए जिलास्तरीय वरीय प्रभारी पदाधिकारी के अलावे राज्य निवार्चन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि इस चुनाव में कुल 796 प्रत्याशी थे. जिसमें 221 प्रत्याशी हैं बेतिया में, 135 उम्मीदवार नरकटियागंज में, 201 प्रत्याशी बगहा में, 103 अभ्यर्थी चनपटिया व 136 प्रत्याशी रामनगर में थे.
