मुरली भरहवा सीएम के स्वागत के लिए तैयार
गौनाहा : गांधी को चंपारण लाने वाले प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल का पैतृक गांव मुरली भरहवा गांव सीएम के कार्यक्रम के लिए तैयार है. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पहुंचकर इस सेनानी के धरती का नमन करेंगे और यहां एक महती जनसभा को संबोधित करेंगे. बुधवार को मुरली […]
गौनाहा : गांधी को चंपारण लाने वाले प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल का पैतृक गांव मुरली भरहवा गांव सीएम के कार्यक्रम के लिए तैयार है. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पहुंचकर इस सेनानी के धरती का नमन करेंगे और यहां एक महती जनसभा को संबोधित करेंगे. बुधवार को मुरली भरहवा गांव पहुंचे डीडीसी राजेश मीणा एवं डीपीआरओ राजीव कुमार ने तैयार हो रहे मंच और हेलीपैड का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिया.
डीडीसी श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के यहां आने की संभावना प्रबल है. इधर सीएम की आगमन की खबर से क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह और खुशी की लहर है. चर्चा यह भी है कि मुरली भरहवा जाने के दौरान भितिहरवा आश्रम पहुंच जा सकते हैं. साथ ही इस बार चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर सीएम नीतीश कुमार चंपारण के लिए विशेष उपहारों की घोषणा करने वाले हैं. डीडीसी के साथ में बीडीओ नीलम समीर और सीओ कौशल किशोर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
खास बातें
राजकुमार शुक्ल की धरती को नमन करेंगे सीएम नीतीश कुमार
डीडीसी व डीपीआरओ ने लिया मंच और हेलीपैड निर्माण का जायजा
